गुलाबबाबा नगर कालोनी में महिला व बच्चे का खून से लथपथ शव मिला

-
चांदुरबाजार पुलिस ने किया मामला दर्ज
-
हत्या या आत्महत्या की आशंका
अमरावती/दि ७– जिले के चांदुरबाजार शहर के वृंदावन कालोनी के नजदीक गुलाबराव महाराज नगर में एक घर के सामने सोमवार की शाम ७ बजे एक महिला व छोटा बच्चे का शव खून से लथपथ दिखाई देने से सनसनी मच गई. आस-पास में रहनेवाले नागरिकों ने चांदुरबाजार पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद थानेदार सुनील किनगे के मार्गदर्शन में सहायक थानेदार पंकज दाभाडे अपने सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने दोनों को ग्रामीण अस्पताल में लाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम माधुरी गजानन चिंगणगुढे (३५) और बेटा रूषी चिंगणगुढे मुलगा रुषी गजानन चिंगणगुढे (८) बताया गया है. दोनों यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के वरूड में रहनेवाले बताए गए है. मृतक नेर में रहनेवाले भाई के घर में रहने की जानकारी पुलिस ने दी है. मृतक महिला ने भाई के पास एक खत भी लिखकर रखे होने की जानकारी दी है. जिसके चलते वह खत व मायके के लोगों को बुलाने की जानकारी पुलिस ने दी है. यह हत्या है या आत्महत्या इसे लेकर पुलिस भी संदेह में है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल पर ब्लेड के पत्ते भी दिखाई दिए. इस दोहरे हत्याकांड से परिसर में सनसनी मच गई है.