अमरावतीमुख्य समाचार

महिला का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट करनेवाला गिरफ्तार

सायबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.१- सायबर पुलिस ने आज महिला का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट करनेवाले आरोपी को धरदबोचने में कामयाबी हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला ने विगत ८ अगस्त की दोपहर में सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात बदमाश ने उसके नाम का उपयोग करते हुए फेक फेसबुक अकाउंट तैयार कर उस पर उसका फोटो प्रोफाईल के रूप में रखा है.
वहीं उस प्रोफाईल का उपयोग कर उस पर एक अश्लील पोस्ट की है. इससे पहले भी अज्ञात बदमाश ने फरवरी माह से महिला के इसी तरह तीन नकली अकाउंट तैयार कर अश्लील पोस्ट करते हुए उक्त महिला को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था. जिसके बाद महिला ने सायबर पुलिस थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस ने धारा ३५४ ड, २९२ की उपधारा ६६ क, ६७ के तहत अपराध दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि अज्ञात बदमाश अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग तकनीकी पद्धतियों का अपना रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हनी ट्रैप में अटकाकर जानकारी प्राप्त की. जिसके बाद पता चला कि आरोपी धामणगांव रेलवे तहसील के संत रविदास नगर में रहनेवाला करण रविदास है. उसने महिला का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया था. वरिष्ठों के आदेश पर आज सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, दीपक बदरके, प्रशांत मोहोड, गजानन दुबे की टीम ने दत्तापुर जाकर आरोपी करण रविदास को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त यशवंत सोलंके, शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशासन के लक्ष्मण भोगन के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने के निरीक्षक प्रवीण काले, एपीआई रविंद्र सहारे, जगदीश पाली, दीपक बदरके, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, सचिन भोयर, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंखे, मयूर बोरेकर, गजानन डूबे ने की.

Related Articles

Back to top button