अमरावतीमुख्य समाचार

महिला की नायब तहसीलदार के साथ मारपीट

भातकुली तहसील कार्यालय की घटना

  • राशन दुकान बदलने की अर्जी लेकर गई थी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – किसी मामुली काम के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए लोग परेशान हो जाते है, लेकिन शासकीय कर्मचारियों में व्याप्त अनास्था का शिकार सामान्य जनता को बनाया जाता है. ऐसे ही एक काम के लिए भातकुली तहसील कार्यालय के चक्कर काटते थक चुकी एक महिला ने आज नायब तहसीलदार विजय मांजरे की कार्यालय में ही पिटाई की. यह घटना सुबह 11 बजे के दौरान भातकुली तहसील कार्यालय में हुई. इस मामले में पुलिस ने ग्राम निंभा निवासी दिपमाला डोंगरदीवे नामक महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा निर्माण करने की धारा दफा 353 के तहत अपराध दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार निंभा निवासी दिपमाला डोंगरदीवे ने सरकारी स्वस्त अनाज की दुकान को बदलने की अर्जी भातकुली तहसील कार्यालय में दी थी. इस अर्जी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. आज दिपमाला फिर अपनी अर्जी पर क्या हुआ यह जानने के लिए भातकुली तहसील कार्यालय में गई तब नायब तहसीलदार विजय मांजरे ने उन्हें बताया कि आप की अर्जी जांच में है और उसकी छानबीन शुरु है. यह बात सुनकर संतप्त हुई दिपमाला डोंगरदीवे ने नायब तहसीलदार विजय मांजरे से झगडा कर उनकी पिटाई करना शुरु कर दिया. उनकी आवाज सुनकर बडी मात्रा में लोग तहसील कार्यालय में जमा हो गए. विजय मांजरे ने इसकी शिकायत भातकुली पुलिस थाने में दर्ज की. पुलिस ने दफा 353 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button