अमरावतीमुख्य समाचार
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमरावती प्रतिनिधि/दि.24 – अंजनगांव सूर्जी तहसील अंतर्गत दहीगांव रेचा निवासी कंचन अपाले नामक 25 वर्षीय महिला ने रविवार की सुबह 11 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि, डेढ माह पूर्व ही कंचन अपाले के बेटे का निधन हुआ था. जिससे वह काफी विचलित थी. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.