अमरावतीमुख्य समाचार

जानलेवा हमले में घायल महिला की हुई मौत

हत्या का मामला हुआ दर्ज

अमरावती /दि.2- स्थानीय यशोदानगर नं. 2 में किराए से रहने वाली सुषमा रिंकू यादव (38) पर उसके मकान मालिकन के रिश्तेदार आशिष निचत ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर जानलेवा हमला किया था. जिसमें बुरी तरह से घायल हुई सुषमा यादव को इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान सुषमा यादव की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने पहले भादंवि की धारा 326 के तहत मामला दर्ज किया था. पश्चात सुषमा यादव द्वारा दिये गये मामले में भादंवि की धारा 307 जुडी गई थी. वहीं अब सुषमा यादव की मौत हो जाने के चलते आशिष निचत के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ मेें फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, सुषमा यादव अपने बेटे अथर्व यादव (15) के साथ यशोदानगर नं.-2 मेें कोमल निचत नामक महिला के घर में किराए से रहा करती थी और हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम किया करती थी. विगत 12 जनवरी की रात 9.35 बजे घर की पार्किंग में दुपहिया वाहन खडा करने को लेकर हुए विवाद में कोमल निचत के रिश्तेदार आशिष निचत ने सुषमा यादव के दुपहिया वाहन को धक्का मारकर गिरा दिया था तथा उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था. पश्चात गंभीर रुप से घायल सुषमा यादव को इर्विन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां पर आज सुबह सुषमा यादव की मौत हो गई. इस मामले में प्राथमिक सूचना के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 326 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया था. पश्चात सुषमा यादव द्वारा द्वारा दिये गये बयान के आधार पर मामले में भादंवि की धारा 307 जोडी गई और अब उसी बयान को आधार मानते हुए सुषमा यादव की मौत के बाद आरोपी आशिष निचत के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button