सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर महिला को धमकाया
तस्वीरें डिलीट करने के लिए मांगे 20 हजार रुपए
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले गाडगे महाराज समाधि मंदिर परिसर में रहने वाली एक महिला के साथ दुराचार कर उसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल कर 20 हजार रुपए नहीं देने पर धमकाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित महिला अमरावती में जॉब के सिलसिले में किराये का कमरा लेकर वर्ष 2018 से रह रही है. इस बीच अकोला जिले के आकोट में रहने वाले 26 वर्षीय रुपेश गुजर नामक युवक के साथ पीडिता की जान पहचान हुई. उसके बाद आरोपी ने पीडिता को गाडगे महाराज समाधि मंदिर परिसर से मोटरसाइकिल से चिखलदरा ले जाकर बार-बार दुराचार किया. उसके अलावा वर्ष 2019 के अक्तूबर माह में शेगांव के एक लॉज में ले जाकर भी दुराचार किया. इसके बाद पीडिता ने लॉकडाउन लगने के बाद से आरोपी के साथ बातचीत करना बंद कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने पीडिता की तस्वीरें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट किये. इस बारे में जब पीडिता ने आरोपी से पूछा कि फोटो वायरल क्यू किये जिसपर आरोपी ने पीडिता को बताया कि फोटो डिलीट करने के लिए 20 हजार रुपए देने पडेंगे अन्यथा उसे फंसाने की धमकी दी.जिसके बाद पीडित महिला ने 25 नवंबर को गाडगे नगर पुलिस थाने में रुपेश गुजर के खिलाफ फंसाने की धमकी दिये जाने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने धारा 376 (2), (एन) के तहत अपराध दर्ज किया.