महिला को किन्नर वेश में भीख मांगना पडा भारी
4 से 5 असली किन्नरों ने जमकर की पिटाई
अमरावती/दि.29 – स्थानीय बस स्टैंड परिसर के बाहर घुमंतू समूदाय से वास्ता रखने वाली एक महिला को किन्नर का रुप धारण करते हुए भीख मांगना उस समय काफी भारी पड गया. जब 4 से 5 असली किन्नरों ने मौके पर पहुंंचकर उस महिला की जमकर पिटाई की. साथ ही उसे नकली किन्नर बनकर भीख नहीं मांगने की नसीहत भी दी. इस घटना के चलते क्षेत्र में अच्छी खासी सनसनी व्याप्त हो गई थी और कई लोगों ने बीचबचाव करने का प्रयास भी किया. जिसके बाद ऑटो में सवार होकर आए असली किन्नर मौके से निकल गए. समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था.
जानकारी के मुताबिक घुमंतू समूदाय से वास्ता रखने वाली एक महिला हमेशा ही मध्यवर्ती बस स्थानक परिसर के आसपास किन्नरों की तरह ‘ताली’ बजाते हुए परिसर में आने जाने वाले लोगों से भीख मांगा करती थी. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही शहर में रहने वाले असली किन्नरों के गुट में शामिल 4 से 5 किन्नर इस महिला की खोजबीन करते हुए बस स्थानक परिसर पहुंचे और जैसे ही उन्हें उक्त महिला दिखाई दी, वैसे ही उन्होंने उक्त महिला को घेर लिया और उस पर किन्नर समाज की बदनामी करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी. अचानक ही शुरु हुई इस मारपीट को देखकर क्षेत्र में खडे कुछ ऑटो चालकों सहित लोगों ने बीचबचाव करने का प्रयास किया. परंतु तब तक उक्त महिला की अच्छी खासी पिटाई हो चुकी थी और वह जमीन पर गिर चुकी थी. जिसके चलते उक्त महिला को कुछ चोटे भी आयी. वहीं हंगामा बढते देख चारों-पांचों किन्नर एक बार फिर ऑटो में सवार होकर अपने डेरे की ओर रवाना हो गए. इस घटना के चलते बस स्थानक परिसर में काफी देर तक हंगामें वाली स्थिति बनी रही.