आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को मुफ्त मिलेगा दूध पावडर
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना अंतर्गत उपक्रम
अमरावती/दि.२९ – आदिवासी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं , स्तनदा माताओं व बच्चों के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अमृत योजना अंतर्गत मुफ्त दुध का पावडर वितरित करने का निर्णय सरकार ने लिया है. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी है. राज्य के आदिवासी क्षेत्र के लगभग १ लाख २१ हजार गर्भवती महिला व स्तनदा माताओं और ६ लाख ५१ हजार बच्चों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अमृत आहार योजना अंतर्गत दूध पावडर का वितरण किया जाएगा. आशा सेविका, आंगनवाडी सेविकाओं के जरिए यह वितरण किया जाएगा.
राज्य में आदिवासी क्षेत्र के लगभग सवा लाख से अधिक स्तनदा माता व गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन २५ ग्राम और लगभग साढेछह लाख बच्चों को रोजाना १८ ग्राम दूध पावडर का वितरण होगा. इस योजना के लिए एक साल में लगभग ५७५० मीट्रिक टन दूध पावडर दिया जाएगा. यह पूरी योजना महाराष्ट्र राज्य सहकारी दूध महासंघ की ओर से पूरे एक साल के लिए चलायी जाएगी. अमरावती जिले के मेलघाट व आदिवासी इलाकों में यह उपक्रम नियोजनबद्ध तरीके से चलाए जाने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए.