* छेडछाड की घटनाएं पिछले वर्ष से आधी
अमरावती/ दि. 3-महिला सुरक्षा को लेकर शहर पुलिस द्बारा उठाए गये विविध कदमों और कार्रवाई का असर हुआ है. महिला सुरक्षा हेतु शहर पुलिस की कार्यवाही सफल रही है. उसी प्रकार सीपी रेड्डी द्बारा कॉलेज और शालाओं में जाकर की गई जागरूकता ने भी असर दिखाया है. जिसकी बदौलत छेडछाड की घटनाएं पिछले साल 2023 की तुलना में घटकर लगभग आधी रह गई है. पुलिस का कहना है कि महिला अथवा युवती की शिकायत पर तेजी से एक्शन लिया जाता है.
इस वर्ष 131 मामलें
पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि पिछले साल जनवरी से नवंबर तक महिला, लडकी से छेडछाड के 229 केसेस दर्ज किए गये थे. अर्थात महिलाओं ने शिकायत दी थी. इस वर्ष इसी अवधि में जनवरी से अब तक छेडछाड के प्रकरण काफी कम हो जाने की गवाही आंकडे दे रहे हैैं. इस वर्ष 131 शिकायतें दर्ज की गई है. महिलाओं ने यह शिकायतें दी. साफ है कि पिछले वर्ष की तुलना में 98 प्रकरण कम हुए हैं.
स्कूलों को दामिनी पथक की भेंट
ेसीपी रेड्डी ने महिलाओं से छेडछाड की घटनाएं रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए. जिसके अनुसार शाला और महाविद्यालयों को दामिनी पथक ने विजिट की. लडकियों को समझाया गया. उन्हें हिम्मत दी गई कि कोई उनके साथ गलत व्यवहार करता है तो उसके बारे में तुरंत अध्यापक अथवा पुलिस को सूचित करें. इतना ही नहीं तो सीपी रेड्डी की पहल से प्रदेश में महिला सुरक्षा हेतु ड्रोन का उपयोग किया गया था. शाला और महाविद्यालयों के बाहर दामिनी पथक की गश्त बढाई गई थी. इन सब बातों का प्रभाव पडा. शहर में महिला सुरक्षा में पुलिस सफल रही है.