अमरावतीमुख्य समाचार

भानखेडा परिक्षेत्र में महिला पर सामूहिक दुष्कर्म

  • तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

  • बडनेरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.८– खेत दिखाने के बहाने से एक महिला को भानखेडा परिक्षेत्र में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुराचार किए जाने की घटना सोमवार की रात में घटित हुई थीं. इस मामले में बडनेरा पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. जबकि मामले को अंजमा देनेवाला मुख्य आरोपी फरार होने से उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस की हिरासत में लिए गए आरोपियों में कस्तूरा निवासी सुरेश राठोड, शोभानगर निवासी रतन पाटिल व दिनेश जाधव का समावेश है. मिली जानकारी के अनुसार शहर की पीडि़त ३० वर्षीय महिला की समीर नामक युवक के साथ पहचान थीं. सोमवार की दोपहर में समीर उक्त महिला को खेत दिखाने के लिए भानखेडा परिसर में ले गया था. यहां पर सुरेश, रतन व दिनेश भी पहुंचे. इसके बाद चारों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए. इस घटना से घबरायी महिला ने भानखेडा गांव में पहुंचकर ग्रामवासियों को आपबीती सुनायी. महिला की अवस्था देखकर ग्रामवासियों ने बडनेरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर महिला को थाने में लाया और महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. घटना के कुछ घंटों में ही पुलिस ने आरोपी सुरेश, रतन व दिनेश को हिरासत में लिया. वहीं समीर फरार होने से उसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. यह कार्रवाई थानेदार पंजाबराव वंजारी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत डगवार, सुनील गिरपुंजे, सुनील अंबुलकर, इशय खांडे, अक्षय देशमुख, पुरुषोत्तम देवरे ने की

Back to top button