अमरावतीमुख्य समाचार

रिश्वत लेते महिला कनिष्ठ सहायक व शिक्षक गिरफ्तार

प्रोत्साहन भत्ता व यात्रा दिन के लिए स्वीकारे थे 16 हजार रूपए

* नागपुर एन्टी करप्शन ब्यूरों की सलोना स्वास्थ्य केंद्र में कार्रवाई
चिखलदरा/ दि. 10– शिकायतकर्ता से प्रोत्साहन भत्ता व यात्रा बिल का चेक 1 लाख 58 हजार रूपए मंजूर करने के लिए 10 प्रतिशत 16 हजार रूपए की रिश्वत स्वीकार करनेवाली चिखलदरा तहसील के सलोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत दिपाली मधुकर सोलंके व अकोट तहसील के शहापुर में जिप शिक्षक पाडुरंग धोंडूजी पवार को नागपुर एन्टी करप्शन ब्यूरों के दल ने रंगे हाथों धर दबोचा.
दिपाली मधुकर सोलंके (40, कनिष्ठ सहायक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोना, तहसील चिखलदरा, क्वॉर्टर नं. 4, पंचायत समिति वसाहत, दर्यापुर) व पांडुरंग धोंडूजी पवार (40, शिक्षक, जिला परिषद शहापुर, तहसील अकोट) जानकारी के अनुसार परतवाडा के 57 वर्षीय शिकायतकर्ता से कनिष्ठ सहायक दिपाली सोलंके ने प्रोत्साहन भत्ता व यात्रा बिल 1 लाख 58 हजार रूपए का चेक मंजूर कर देने के लिए बिल का 10 प्रतिशत याने 16 हजार रूपए मांगे. आपसी समझौता कर शिक्षक पांडुरंग ने 16 हजार रूपए की रिश्वत स्वीकार की. इस बारे में पहले से शिकायत प्राप्त होने के कारण नागपुर एसीबी के दल ने जाल बिछाया था. रिश्वत स्वीकार करते ही रंगे हाथों धर दबोचा. दोनों आरोपियो के खिलाफ परतवाडा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई नागपुर परिक्षेत्र एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक योगिता चापले, पुलिस निरीक्षक आशीष चौधरी, अनिल बहिरे, अमोल मेंघरेे, सुरेंद्र सिरसाठ, अस्मिता मल्लेवार, हर्षलता भरडकर के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button