
* मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर का कहना
अमरावती/दि.7 – किसी भी महिलाओं को काम करते समय अपने पर आत्मविश्वास रहना जरुरी है. आत्मविश्वास रहने पर काम करते समय समाधान मिलता है, ऐसा मनपा उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर-बगडे ने कहा.
महिला दिवस महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्वतंत्रता बढाने पर केंद्रीत है. पहला महिला दिवस 1909 में संयुक्त राज्य अमेरिका मेें मनाया गया था, जोकि लैंगिक समानता और महिला अधिकारों पर केंद्रीत है. महिलाओं के शक्ति के रुप में विश्व महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है. ऐसा कहते हुए डॉ. मेघना वासनकर ने कहा कि, उनकी शिक्षा बीएएमएस तक हुई है और वह मूल वर्धा जिले के पुलगांव शहर की रहने वाली है. डॉक्टरी पेशा करने के लिए उन्होंने बीएएमएस किया था. लेकिन पश्चात एमपीएससी की शिक्षा की और दिसंबर 2008 में नागपुर जिले के कलमेश्वर के नगर परिषद में मुख्याधिकारी के तौर पर शासकीय सेवा में शामिल हुई. कलमेश्वर की पोस्टींग के बाद उन्होंने पुलगांव, देवली, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, अकोट, मंगरुलपीर, नागभीड नगर परिषद में अपनी सेवा दी. पश्चात अकोला और अमरावती मनपा में उपायुक्त के रुप मेें काम संभाला है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा लेते समय अनेक सामाजिक कार्यों में सक्रियता से भाग लिया. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को अपने दम पर काम करते समय खुद में आत्मविश्वास और सक्षम रहना जरुरी है. स्वतंत्र काम करने पर समाधान मिलता है. अब तक किये कार्यों पर डॉ. मेघना वासनकर ने समाधान व्यक्त किया और महिला दिवस निमित्त सभी महिलाओं को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि, सक्षम होने के लिए महिलाएं भरपूर आत्मविश्वास के साथ हर काम करें.