अमरावतीमुख्य समाचार

वाल्मिकी समाज की महिला सफाई कामगारों को तत्काल लें काम पर

पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती /दि. 2– गुरुवार 1 फरवरी से जोननिहाय ठेका शुरु होते ही महिला सफाई कामगारों को कम कर दिया गया है. वाल्मिकी समाज की महिला सफाई कामगारों को होते इस अन्याय से संतप्त हुए पूर्व पार्षद रतन डेंडूले ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी मनपा प्रशासन को दी है.
गौरतलब है कि, 31 जनवरी 2024 को प्रभागनिहाय ठेका समाप्त होते ही गुरुवार 1 फरवरी से जोननिहाय ठेके की शुरुआत की गई. शहर के सफाई ठेकेदारो ने जोननिहाय ठेका शुरु करते हुए महिला सफाई कामगारो को काम पर से कम कर दिया. वाल्मिकी समाज के महिला सफाई कामगारों पर हुए इस अन्याय के बाद इन महिलाओं ने पूर्व पार्षद रतन डेंडूले से मुलाकात कर अपने पर हुए अन्याय को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलवाने की मांग की. रतन डेंडूले का कहना था कि, समाज की यह महिला सफाई कामगार पिछले 25 से 30 साल से सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक हरदिन काम करती थी. शहर के मुख्य मार्गो की सफाई साथ हर प्रभागो की सफाई इन महिला कामगारों द्वारा की जाति थी. काम इमानदारी से करने के बावजूद इन महिला सफाई कामगारों को कम करना आश्चर्यजनक है. मनपा प्रशासन की इस बाबत चुप्पी साधे रहना अनेक सवाल निर्माण करता है. रतन डेंडूले ने वाल्मिकी समाज की इन सफाई महिला कामगारों को तत्काल काम पर न लेने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Back to top button