मुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

महिला सरपंच पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला

ग्रापं की सभा जारी रहने के दौरान हुई हमले की वारदात

वाशिम/दि.14 – जिले की कारंजा तहसील अंतर्गत लोहगांव की महिला सरपंच शारदा प्रकाश आडे पर ग्रामपंचायत की मासिक सभा शुरु रहने के दौरान गांव में रहने वाले 4 लोगों ने कुल्हाडी से प्राणघातक हमला किया. जिसकी वजह से शारदा आडे के सिर पर काफी गहरा घाव हुआ. साथ ही उनके बाये हाथ की एक उंगली भी कट गई. महिला सरपंच शारदा आडे को तुरंत ही अकोला के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में अरविंद नामदेव राठोड, नामदेव शिवराम राठोड, सुनिल नरेंद्र राठोड तथा सहदेव जगराम राठोड नामक 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कारंजा ग्रामीण पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. साथ ही चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. पता चला है कि, सरपंच शारदा आडे ने गांव में रहने वाले अतिक्रमण को हटाने का नियोजन किया था और इस विषय को लेकर ग्रामपंचायत की सभा में चर्चा होनी थी. इसकी जानकारी रहने के चलते चारों आरोपी पूरी तैयारी के साथ ग्रामसभा में पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button