महिला बचत गुटों को मिलेगी दोगुनी वित्तीय सहायता
60 लाख से अधिक महिलाओं को होगा लाभ
* सीएम शिंदे ने विधानसभा में की घोषणा
मुंबई/दि.28 – उमेद अभियान के तहत महिला स्वयंसहायता गुटों को दी जाने वाली निवेश निधी में वृद्धि करते हुए अब प्रत्येक गुट को 30 हजार रुपए की निधी देने तथा कर्मचारियों सहित इस अभियान में शामिल संसाधन व्यक्तियों के मानधन में भी वृद्धि करने की घोषणा राज्य के मुख्यंत्री एकनाथ शिंदे द्बारा विधानसभा में की गई. साथ ही सीएम शिंदे ने बताया कि, इसके जरिए राज्य की 60 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होगी.
महिलाओं की देश के विकास में भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान अंतर्गत महिला स्वयंसहायता गुटों को प्रति गुट 15 हजार रुपए की सहायता निधी दी जाती थी. जिसमें दोगुना अधिक वृद्धि करते हुए इसे 30 हजार रुपए प्रति गुट कर दिया गया है. साथ ही इसके लिए राज्य सरकार द्बारा 913 करोड रुपयों की निधी का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही सीएम शिंदे ने बताया कि, स्वयंसहायता गुटों को मार्गदर्शन करने हेतु गांव स्तर पर कुल 46 हजार 956 समुदाय संसाधन व्यक्ति कार्यरत है. जिन्हें प्रतिमाह 3 हजार रुपए का मानधन दिया जाता है. बचत गुट अभियान में उनके योगदान तथा उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए उनके मानधन को बढाकर प्रतिमाह 6 हजार रुपए करने का भी निर्णय लिया गया है. जिसके लिए राज्य सरकार द्बारा 163 करोड रुपयों की अतिरिक्त निधी का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही उमेद अभियान अंतर्गत 2741 ठेका नियुक्त कर्मचारी कार्यरत है. जिनके मासिक मानधन में 20 फीसद वृद्धि की गई है. साथ ही उनकी अन्य मांगों को भी मान्य कर लिया गया है. ऐसा भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा.