अमरावतीमुख्य समाचार

हल्दी-कूंकू जैसे आयोजनों से बचें महिलाएं

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे की सलाह

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३– इन दिनों जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि हर कोई बिना वजह के एक दूसरे के सम्पर्क में आना टाले. साथ ही अपने घर से निकलते समय मास्क व सैनिटायजर का प्रयोग जरूर करे. इस आशय की सलाह देते हुए पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे ने सभी महिलाओं से आग्रह किया है कि वे आगामी कुछ दिनों तक हल्दी-कूंकू जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने से बचें.
कोरोना की संक्रामक महामारी के लगातार बढ़ते खतरे पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने कहा कि इन दिनों कई स्थानों पर महिलाओं हेतु हल्दी कुंकू के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिसमें से कई कार्यक्रम तो राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों द्वारा भी आयोजित किये जा रहे हैं. ऐसे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं और हल्दी कुंकू करने हेतु एक दूसरे के संपर्क में आती हैैं. जो मौजूदा दौर में खतरनाक साबित हो सकता है. अतः इस तरह के आयोजन टाले जाने चाहिए. साथ ही प्रशासन द्वारा भी इसे लेकर आवश्यक जनजागृति की जानी चाहिए.

Back to top button