अमरावतीमुख्य समाचार

उमेद के निजीकरण के विरोध में महिलाओं ने निकाला मूकमोर्चा

उमेद अस्थायी कर्मचारी कृति समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – महिलाओं के विकास हेतु कार्यरत उमेद अभियान के कर्मचारी व अधिकारियों को सेवाबाह्य संस्था की ओर न मोड़ते हुए पूर्ववत बरकरार रखने की मांग को लेकर आज उमेद अस्थायी कर्मचारी कृति समिति की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान राज्य में वर्ष २०११ से शुरू है. इस अभियान अंतर्गत महिलाओं की संस्थाए स्थापित करने, महिला क्षमताओं की मोर्चाबंदी करने उनको आर्थिक रूप से साक्षर कर उनका आर्थिक समावेशन करने का काम किया जाता है.
लेकिन जिन कर्मचारियों का करार खत्म होने के बाद उन्हें पुनर्नियुक्ति दी जानी थी. वह करार रोक दिया गया जिससे पूरे राज्य में अभिान का काम रूका हुआ है. जिसका परिणाम महिलाओं और उनके परिवार पर हो रहा है. आज उमेद अभियान से जुड़ी सभी महिलाओं ने कोविड-१९ के नियमों व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोकतांत्रिकी मार्ग से मूकमोर्चा निकाला. इस दौरान जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया जिसमें जिन कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति रूकी हुई है. उनको तत्काल पुन:नियुक्ति दी जाए. किसी भी बाहरी संस्था को कर्मचारी नियुक्ति के अधिकार नहीं दिए जाए. उमेद अभियान के मूल मनुष्य संसांधन नीति के अनुसार सभी अस्थायी कर्मचारियों के पद बरकरार रखे जाए. ग्राम विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पद से तत्काल हटाया जाए. आदि मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय विजय पाटिल, अजय कुलथे, शीतत गर्गेतवार, कृष्णा ठाकरे, अमोल देवलशी, गजानन देशमुख,मंगेश खोंडे,दीपक खताडे, सुरेखा लुुंगारे, राधा कुरील, कुसुम साहू,संध्याताई टिकले, लता देशमुख, सुचिता बिरे, छाया अंबाडकर, श्रध्दा गहलोद, धीरज बारबुध्दे, अजय सारसकर, प्रणित सोनी सचिन नाईक, सुषमा कोठीकर, सागर महल्ले, तुषार वानखडे, देवांगना लकडे, सतनाम कौर हुडा, कीर्ति अकोलकर, प्रतिभा तिडकेे,नलिनी चिखलकर, प्रकाश घाटे, प्रकाश डोफे, जगदीश कांबे, कुणाल सोनी, शुभम वैष्णव, भूषण हरकुट, श्याम साहू, कार्तिक सामदेकर,प्रवीण रूद्रकार, सविता भागवत,किरण देशपांडे,उन्नती शालीग्राम, लविना हर्षे, दीपक पोहेकर, राजाभाऊ किटुकले, राजेश गोयंका, सविता ठाकरे,वनमाला सोनोने, ममता चौधरी, शीतल वाघमारे, रिना बघेल,अलका सप्रे, पुष्पा लांडगे, वैशाली झटाले,सुनिता तिवारी, बरखा बोच्चे, पदमा खेडकर, भावना कुदले, अनिता फनसे, अनिता राज,आशाताई धापट, रिना देशमुख, वंदना मडघे, भाग्यश्री देशमुख, साक्षी यादव,लक्ष्मीताई पांडे,वंदना हरणे, अर्चना शिर्क, मनिषा देशपांडे, रिता लांडगे, भारती गायकवाड, कोमल आहुजा, शीतल गायकवाड, अपर्णा सवाई, सुलेखा सोनी, ंअंजली उघडे आदि महिलाए शामिल हुई.

 

Related Articles

Back to top button