अमरावतीमुख्य समाचार

148 घर उजड़ने से बचाए महिला सेल ने

वर्षभर का लेखाजोखा , 777 मामले आए थे

* इसी साल 62 दंपत्ति का कराया समझौता
अमरावती/दि.8- पति और पत्नी के बीच रार-तकरार बड़ी कॉमन बात है. इतनी सामान्य बात है कि प्रेम विवाह करने वाले दंपति भी लड़-झगड़ बैठते हैं. फिर इनके झगड़े पुलिस में पहुंचते हैं. पुलिस ने गत पांच माह में 420 प्रकरण में से 62 में पति और पत्नी को समझा बुझा दिया. जिससे उनका विवाद शांत हो गया और घर उजड़ने से बच गए. गत एक साल के आंकड़े देखे तो महिला सेल ने 777 प्रकरणों में से 372 प्रकरण प्रलंबित रखे हैं. वहीं 148 घरों को महिला सेल ने आपसी समझौते करवाकर बचा लिया. सेल की निरीक्षक ज्योती विल्हेकर ने मान्य किया कि कई बार करीबियों के बहकावे में आकर नाहक छोटी बात को तूल दिया जाता है. उन्होंने बताया कि 135 प्रकरणों में 498 और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई आगे बढ़ाई गई है.
* गत पांच माह में 68 पर केस
ैज्योती विल्हेकर ने बताया कि गत जनवरी से मई दौरान पांच महीनों में महिला सेल के पास 420 शिकायतें पहुंची थी. पति-पत्नी के झगड़े में सेल ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते का प्रयास किया. 62 मामलों में सेल को सफलता हाथ लगी,किन्तु 68 केसेस में कार्रवाई के निर्देश देने पड़े. इस सेल में विल्हेकर के साथ राजेश यादव, योगिता कथे, वर्षा तिकाडे, रेखा मोहिनी, जय मालवीय आदि कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनका जोर झगड़े को खत्म कर आपस में मेलजोल और तालमेल से रखने पर रहता है.

पांच माह का ब्यौरा
महीना        केस      कार्रवाई   समझौता
जनवरी       51       15         12
फरवरी        80       11        08
मार्च            91       19         17
अप्रैल          111     10         11
मई             87        13          09

Related Articles

Back to top button