महिला पुलिस मित्र करेगी अन्यायग्रस्त महिलाओं को प्रोत्साहित
सीपी डॉ.आरती सिंह की उपस्थिति में हुई महत्वपूर्ण बैठक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में गत रोज पुलिस आयुक्तालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील व सभी महिला पुलिस अधिकारियों के अलावा महिला सामाजिक सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.
इस बैठक में महिला व बच्चों पर होेने वाले अन्याय के अलावा पारिवारिक हिंसाचार पर प्रतिबंध कैसे लगाये जाए, इसके लिए घर-घर तक महिला पुलिस मित्र मदद के लिए समय पर कैसे पहुंचेगी इस विषय पर चर्चा की गई. महिला सामाजिक सुरक्षा समिति के सदस्य, जागरुक नागरिकों का सहभाग बढाकर इनकी मदद से महिला व बच्चों के साथ ज्यादा प्रमाण में समन्वय, संवाद साधकर उनको कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर जनजागृति की जाएगी. महिला पुलिस मित्र महिला व बच्चों पर होने वाले अत्याचार को लेकर तत्काल संबंधित पुलिस थाने में महिला अधिकारियों को जानकारी देंगे अथवा उनके मार्फत स्वयं शिकायत दर्ज करायेंगे. जहां पर महिला व लडकियों के साथ छेडछाड होती है, लेकिन वे शिकायत देने के लिए आगे नहीं आती है, उन महिलाओं व लडकियों को भरोसे मे लेकर महिला मित्र कानून विषयक जानकारी देगी व उन्हें शिकायत देेने के लिए प्रोत्साहित करेगी