अमरावतीमुख्य समाचार

संघिनी सुपर शॉपी से बदलेगी महिलाओं की दुनिया

 बचत समूहों के माल की बिक्री होगी कम दरों में

  • मनपा पदाधिकारियों ने दी नवीनतम उपक्रम पर शुभकामनाएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – अमरावती मनपा अंतर्गत राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत संघिनी बस्ती स्तर संघ के माध्यम से संघिनी सुपर शॉपी यह नवीनतम उपक्रम शुरु किया गया है. बचत समूहों व्दारा तैयार किए गए माल को बेचने के लिए अधिकार वाला बाजार मिले उसके अलावा दैनिक जरुरतों की वस्तुऐ अन्य बाजार से खरीदने के बजाए सस्ती दूकानों से खरीदी करने पर उसके होने वाले लाभ बचत समूहों को मिले इस उद्देश्य से सुपर शॉपी संकल्पना सामने लायी गई. जिसकी प्रत्यक्ष में शुरुआत संघिनी बस्ती स्तर संघ के माध्यम से की गई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर चेतन गावंडे ने की.
इस समय मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल, बडनेरा जोन सभापति रेखा भुतडा, पार्षद मंजुषा जाधव, मनपा प्रबंधक भूषण बाले, मयूरी दुचके, प्रफुल्ल कुकडे, मनीषा शेंडे, प्रतिभा काठोले, सुषमा डोलस, छाया खंडारे उपस्थित थी. कार्यक्रम का उद्घाटन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के हाथों किया गया. उन्होंनें महिलाओं व्दारा शुरु किए गए नवीनतम कार्यो को शुभकामनाएं दी.
इसके अलावा बचत समूह व्दारा तैयार किए गए वस्तुओं की बिक्री व शुरु किया गया व्यवसाय और भी अधिक बढे इसकी शुभकामनाएं भी दी. अध्यक्षीय सम्मेलन में मनपा महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि महिलाओं व्दारा एकत्रित आने पर बदलाव हो सकता है. जिसका जीता जागता उदाहरण संघिनी सुपर शॉपी है. कार्यक्रम में मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल, बडनेरा जोन सभापति रेखा भुतडा ने भी महिलाओं शुभकामनाएं दी. इस समय प्रफुल्ल ठाकरे ने सुपर शॉपी शुरु करने का उद्देश्य व उसका लाभ महिला तथा बचत समूहों को कैसे होगा इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. संचालन रेणुका कापुसकर ने किया आभार सीमा शिंदे ने माना. सफलतार्थ संघिनी बस्ती स्तर संघ की सभी महिलाओं ने प्रयास किए.

Back to top button