अमरावतीमुख्य समाचार

प्रत्येक विभाग समन्वय रखकर काम करें

महापौर चेतन गावंडे की सूचनाएं

अमरावती/दि.८ – महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग, दुरसंचार विभाग, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, महाराष्ट्र राज्य विद्युत महामंडल, मनपा निर्माणकार्य विभाग, भुयारी गटार, सहाय्यक संचालक नगर रचना विभाग की समन्वय बैठक मनपा कॉन्फरन्स हॉल में आयोजित की गई. इस बैठक में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, उपआयुक्त सुरेश पाटील, सहाय्यक संचालक नगर रचना आशिष उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार, कार्यकारी अभियंता 2 सुहास चव्हाण, डॉ. सुरेंद्र तायडे, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता वी.बी. सोलंके, कार्यकारी अभियंता कृ.बा. आव्हाड, उपविभागीय अधिकारी एन.एस. रक्ताडे, उपविभागीय अधिकारी शि.वा. कुलट, महाराष्ट्र राज्य विद्युत महामंडल के उपकार्यकारी अभियंता आर.आर. गेडाम, भारत संचार निगम के राहुल शिंदे, सहाय्यक महाप्रबंधक भारत संचार निगम के सदिश काले, अभियंता श्यामकांत टोपरे, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, नितीन देशमुख उपस्थित थेे. इस बैठक में साईनगर से गजानन महाराज मंदिर पी.के.वी. कॉलनी कांक्रीट रास्ते को लेकर सार्वजनिक निर्माणकार्य व मनपा निर्माणकार्य विभाग को संयुक्त दौरा करने के निर्देश दिए. दस्तुरनगर नाली, अमर कॉलनी नाली के कार्यों की क्या स्थिति है. इसकी जानकारी लेकर काम की जानकारी लेकर काम तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए. अमृत योजना के अध्ाूरे कार्यों को पूरा करने, खोदे गए रास्ते, अध्ाूरे रास्तों की दुरूस्ती करने, भुयारी गटर, साफ सफाई, महावीर नगर गुप्ता घर के पास काम, दस्तुरनगर चौक में पाईपलाईन फोडने जैसे अनेक विषयों पर बैठक में चर्चा कर काम तत्काल पूरे करने की सूचनाएं दी गई. रास्ता खुदाई कार्य करते समय उनका नकाशा तैयार करने, सीसीटीवी कैमेरे बिठाने की प्रक्रिया को तेज करने, फ्रंटलाई वर्कर समूह में आनेवाले प्रत्येक विभाग का टीकाकरण करवा लेने आह्वान किया गया. इस दौरान महापौर ने कहा कि समन्वय रखकर काम करने के लिए एक समूह तैयार कर काम करना चाहिए. सभी से समन्वय रखने के लिए कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण की समन्वय अधिकारी के रूप में नियुक्ती की गई.

Related Articles

Back to top button