अमरावतीमुख्य समाचार

भुमि अभिलेख कार्यालय के काम को सुचारू किया जाये

  •  एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ने की जिलाधीश से मांग

  •  नापजोख व अभिलेख कार्यालय पर लगाया मनमानी करने का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एन्ड लैण्ड डेवलपर्स एसो. द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि, इन दिनों अमरावती भूमि अभिलेख व नापजोख कार्यालय में मनमाना कामकाज चल रहा है. जिसकी वजह से अमरावतीवासियों को बिना वजह कई तरह की समस्याओं का सामना करना पडता है. जिसके तहत अपनी खेती व प्लॉट की नापजोख करने हेतु पैसे भरने के बावजूद कई-कई दिनों तक इंतजार करना पडता है. अत: भूमि अभिलेख व नापजोख कार्यालय की मनमानी पर अंकुश लगाते हुए इस कार्यालय के कामकाज को सुचारू किया जाये.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान पहले ही संपत्तियों की खरीदी-बिक्री सहित नापजोख संबंधी कामकाज पूरी तरह से बंद रहे और अब जैसे-जैसे कामकाज शुरू हुआ है, तो भुमि अभिलेख व नापजोख कार्यालय की मनमानी के चलते कई तरह की दिक्कतों व समस्याओं का सामना करना पड रहा है.
ज्ञापन सौंपते समय एसो. के अध्यक्ष कैलास गिरोलकर तथा सचिव धनराज रहाटे सहित कई पदाधिकारी व त्रस्त नागरिक उपस्थित थे.

उपाध्यक्ष बंडू दाभणे, कोषाध्यक्ष कैलास पाडलकर, सहसचिव रामू श्रीवास, सदस्य नंदराज यादव, नरेश कडू, किशोर भूयार, प्रभूदास फंदे, राजेंद्र खोरगडे, किशोर देशमुख, दिपक खताले, मुकूंद ढाकुलकर, रवी वाकोडे, प्रकाश वानखडे, प्रकाश वानखडे, वैभव यादव, सतिश चर्जन, रवि वानखडे, मनिष जैन, उल्हास कडू, संतोष गांधी, विजय नांगरिया, संजय पवार, शैलेश वाजुरकर, मोहन क्षिरसागर, दिपक गिरोलकर, अनिल सरदार, राजु माने, राजेश भरानी, नितीन बावने, गजानन बरवर, संतोष साहू, श्याम शेलके, गौतम गडलिंग, सुनिल भुरे, महेंद्र खुरसडे, रत्नाकर राजुरकर, अमोल हटणार, गणेश राजगुरे, सुनिल कोपरे, मुकेश लालवानी, राजकुमार इंगले, मुकेश धोंधडे, अरुण शिवणे, ललित राजगुरे, रजिश खोरगडे, गजानन शिंदे, राहुल गिरोलकर, रोशनी मेश्राम, रोशनी गिरोलकर, कोमल राउत, सुबोध वर्घट, सुमेध लांडे, शुभम माहुरे, स्वामिनी वर्घट, भरत तलडा, निलेश सचदेव, मक्रंद उंद्रे, रोहित बनोरे, मोहन निर्मल, उमेश महले, कृष्ण झंवर, दिपक झांबानी, पांडूरंग केचे, भगवान कालबांडे, सुनिल खांडे, पंकज मोंडे, राहुल बोंद्रे, सजुउजा मुनजाले, अमित शुक्ला, राजेश त्रिवेदी, दिपक कुर्‍हे, प्रफुल्ल पवार, अविनाश गायकवाड, उमेश अडाउ, उमेश चरपे

Related Articles

Back to top button