अमरावतीमुख्य समाचार

आज से फसल व सब्जी मंडी में कामकाज हुआ शुरू

सुबह से ही अपनी उपज लेकर पहुंचने लगे किसान

अमरावती/दि.22 – विगत सप्ताह अमरावती शहर में हुई हिंसक घटनाओं के चलते लगाये गये कर्फ्यू की वजह से कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा संचालित अनाज मंडी तथा थोक सब्जी व फल मंडी भी बंद थे तथा करीब 10 दिनों के बाद आज इन दोनों मंडियों में कामकाज नियमित रूप से शुरू हुआ.
बता दें कि, बीते सप्ताह हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए शनिवार 13 नवंबर की दोपहर 2 बजे से अमरावती शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. इस दौरान बुधवार तक केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को दोपहर के समय दो घंटे तक खुले रहने की छूट दी गई थी. वहीं तमाम तरह के वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया था. ऐसे में बाहरगांव से साग-सब्जी व फल लेकर आनेवाले किसान अमरावती शहर तक पहुंच ही नहीं पा रहे थे. जिसकी वजह से अनाज मंडी तथा थोक सब्जी व फल मंडी में कामकाज पूरी तरह से ठप्प था. वहीं इसके बाद शनिवार से दिन का कर्फ्यू हटाते हुए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई और शाम 6 से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया. ऐसे में रोजाना तडके 2 से 8 बजे तक लगनेवाले थोक सब्जी व फल मंडी में कामकाज शुरू कर पाना संभव नहीं था. इस बात के मद्देनजर विगत शनिवार को ही मंडी प्रशासन ने शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात करते हुए सुबह के समय थोक सब्जी व फल मंडी सहित अनाज मंडी में माल लाने और अनलोडिंग करने को लेकर अनुमति मांगी. साथ ही कर्फ्यू के समय को लेकर हो रही परेशानी से पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को अवगत भी कराया. जिसके बाद शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने रोजाना सुबह 5 से 8.30 बजे तक माल की आवाजाही और लोडिंग-अनलोडिंग को अनुमति प्रदान की थी. ऐसे में जहां एक ओर सोमवार की सुबह थोक सब्जी व फल मंडी में पहले की तरह चहल-पहल दिखाई दी, वहीं अनाज मंडी में भी नियमित समय पर कामकाज शुरू हुआ, जो बेहद सुचारू रहा.

56 वाहनों में माल लादकर मंडी पहुंचे किसान
* अनाज सहित थोक सब्जी व फल मंडी में रही चहल-पहल
* 1,960 क्विंटल सब्जी, 1,130 क्विंटल फल व 10,140 बोरे अनाज की हुई आवक
करीब 10 दिन के अंतराल पश्चात आज सोमवार को थोक सब्जी व फल मंडी सहित अनाज मंडी में कामकाज की शुरूआत होने पर 46 टेम्पो व 10 ट्रक में भरकर 200 से अधिक किसान कृषि उत्पन्न बाजार समिती की मंडियों में पहुंचे. इसके तहत पुराना कॉटन मार्केट स्थित थोक सब्जी व फल मंडी में 46 टेम्पो व 10 ट्रक में भरकर 1 हजार 960 क्विंटल साग-सब्जी तथा 1 हजार 130 क्विंटल फलों की रिकॉर्डतोड और बंपर आवक हुई.
सोमवार को थोक सब्जी बाजार में 270 क्विंटल प्याज, 430 क्विंटल आलू, 240 क्विंटल लहसून, 120 क्विंटल अदरक, 210 क्विंटल टमाटर, 50 क्विंटल बैगन, 40 क्विंटल फुलगोभी, 110 क्विंटल पत्ता गोभी, 70 क्विंटल पालक, 40 क्विंटल करेले, 20 क्विंटल बरबटी, 40 क्विंटल ढेमसे, 40 क्विंटल सम्हार, 100 क्विंटल ककडी, 10 क्विंटल बीट, 110 क्विंटल हरी मिरची, 30 क्विंटल शिमला मिरची, 10 क्विंटल कुम्हडा, 30 क्विंटल भेंडी, 10 क्विंटल गवार व 10 क्विंटल गाजर की आवक हुई. वहीं थोक फल बाजार में 160 क्विंटल संतरा, 200 क्विंटल मोसंबी, 120 क्विंटल अनार, 520 क्विंटल सेब, 40 क्विंटल पपई, 10 क्विंटल निंबू व 20 क्विंटल जाम की आवक हुई.
वहीं दूसरी ओर कृषि उत्पन्न बाजार समिती में आज 1 हजार 140 बोरे अनाज की आवक हुई. इस संदर्भ में मंडी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को 185 बोरे गेहू, 957 बोरे तुअर, 3 बोरे उडद, 937 बोरे चना, 7 हजार 739 बोरे सोयाबीन, 1 बोरा तिल्ली, 315 बोरे मक्का व 3 बोरे मूंगफल्ली की आवक हुई है.

 

Related Articles

Back to top button