तीन जेसीबी व 40 मजदूर लगाकर मलबा हटाने का काम हुआ शुरु, रस्ता क्लियर
घटांग मार्ग पर हुई लैंड स्लाईडिंग
-
चट्टानों का मलबा खिसककर गिरा रास्ते पर
-
कई घंटों तक यातायात रहा बाधित, वाहनों की लगी कतारे
अमरावती/दि.26 – बीती रात चिखलदरा के पर्वतीय इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते चिखलदरा घटांग मार्ग पर शहापुर से आमझरी के बीच पहाडी चट्टानें अपने स्थान से खिसक गई और लैंड स्लाईडिंग की वजह से चट्टानों का मलबा अपने स्थान से खिसककर रास्ते पर आ गिरा. सौभाग्य से इस घटना के वक्त मौके से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. जिसके चलते कोई दुर्घटना या जनहानि नहीं हुई. वहीं लैंड स्लाईडिंग की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर 3 जेसीबी मशीने व 35 से 40 मजूदरों लगाते हुए रास्ते पर गिरे चट्टानों के मलबे को हटाने का काम शुुरु किया. इसके पश्चात दोपहर बाद इस रास्ते को आवाजाही के लिहाज से शुुरु किया जा सका.
बता दें कि, इस समय पर्यटन नगरी चिखलदरा सहित आसपास के पहाडी इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. साथ ही बारिश के मौसम दौरान इस पहाडी क्षेत्र में लैंड स्लाइडिंग होने की घटनाएं बेहद आम होती है. ऐसे में प्रशासन द्बारा बारिश के मौसम दौरान इस पहाडी इलाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले ही काफ सतर्क कर दिया जाता है. साथ ही एक साथ कई वाहनों को इस रास्तों पर छोडने की बजाय कुछ-कुछ देर के अंतराल में वाहन छोडे जाते है और पूरा समय पहाडी रास्तों पर ताजा हालात का जायजा लिया जाता है. बीती रात चिखलदरा से घटांग के बीच धुआंधार बारिश होती रही और आज सुबह शहापुर से आमझरी के बीच लैंड स्लाइडिंग होने की खबर सामने आयी. जिसके बाद सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अचलपुर व चिखलदरा स्थित कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रास्ते पर पडे पहाडी चट्टानों के मलबे को हटाने का काम शुरु किया. जो सुबह से दोपहर तक चलता रहा और दोपहर बाद इस मलबे को पूरी तरह से हटाकर इस रास्तें को आवाजाही के लिहाज से खुला किया जा सका.