अमरावतीमुख्य समाचार

शिक्षकों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांचने का काम हुआ शुरू

  •  कल 700 शिक्षकोें के सैम्पल लिये गये

  •  दो दिन में 1500 शिक्षकों की जांच होनी है

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२१ – आगामी 23 नवंबर से अमरावती शहर सहित जिले में उच्च माध्यमिक शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयोें में 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही है. जिसके लिए सरकार की ओर से अनुमति भी प्रदान कर दी गई है. इस बात के मद्देनजर अमरावती मनपा व जिला परिषद द्वारा संचालित की जानेवाली शालाओं के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कोविड टेस्ट करवायी जा रही है. जिसके तहत गत रोज यहां के पीडीएमसी अस्पताल सहित विलास नगर स्थित मनपा शाला एवं दशहरा मैदान स्थित मनपा आयसोलेशन दवाखाने में करीब 700 शिक्षकोें के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेते हुए उनकी रैपीड एंटीजन टेस्ट की गई. वहीं शनिवार व रविवार इन दो दिनों के दौरान करीब 1 हजार 500 लोगों के सैम्पल संकलित करते हुए उनकी जांच की जानी है. ऐसे में तीनों स्थानों पर सैम्पल संकलित करने और जांच करने का काम युध्दस्तर पर किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button