महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कामगार सेना पदाधिकारी गिरफ्तार

मनसे नेता देशपांडे पर किया था हमला

मुंबई/दि.4 – मनसे नेता संदीप देशपांडे पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने भांडूम स्थित कोंकण नगर विभाग से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से अशोक खरात नामक आरोपी ठाकरे गुट वाली माथाडी कामगार सेना का उपाध्यक्ष बताया जाता है. उल्लेखनीय है कि, मनसे द्बारा बार-बार इस हमले के पीछे ठाकरे गुट का हाथ रहने की बात कहीं जा रही थी. वहीं अब इस मामले में ठाकरे गुट का समर्थक रहने वाले व्यक्ति के पकडे जाने के साथ ही मनसे द्बारा मांग की गई है कि, इस हमले के मास्टर माइंड को भी पकडा जाए. इसके साथ ही मनसे नेता संदीप देशपांडे ने राज्य सरकार द्बारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा लेने से भी इंकार कर दिया है.

Back to top button