मुरुम के लिए खोदे गए गड्ढे में मजदूर की मौत
समृध्दि महामार्ग के लिए किया गया गौण खनिज उत्खनन
मंगरुल दस्तगीर/प्रतिनिधि दि.9 – नागपुर से मुंबई की दूरी केवल 7 घंटे में पार करते आयेगी, ऐसा महामार्ग तैयार हो रहा है. समृध्दि महामार्ग का काम फिलहाल अंतिम चरण में है. इस महामार्ग की उंचाई लगभग 15 फीट रहने से इसके लिए बडी मात्रा में मुरुम की आवश्यकता रहने ने ठेकेदार ने परिसर में नियमबाह्य गड्ढे खोदे है. ऐसे ही एक गड्ढे में वाहन धोने के लिए गए 25 वर्षीय मजदूर की डूबने से मौत हो गई.
मनोज लालसिंग भलावी (25, रमरमा, मध्यप्रदेश) यह मृत मजदूर का नाम है. कल 8 फरवरी की शाम महामार्ग पर काम करने वाला यह मजदूर इस गड्ढे पर वाहन धोने के लिए गया था. उसे पानी का अंदाजा नहीं आया और वहां मलबा रहने से वह गड्ढे से बाहर नहीं आ पाया. जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मजदूर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलगांव भेज दिया है. मंगरुलदस्तगीर के थानेदार श्याम वानखडे मामले की जांच कर रहे है.