* मनमोहनदास जी महात्यागी व्दारा पूर्णाहुति
अमरावती/दि.30- दशहरा मैदान बडनेरा रोड स्थित श्री संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में गंगा दशहरा पर पारंपारिक यज्ञ का आयोजन किया गया. गत बुधवार 24 मई से शुरु श्री राम महायज्ञ का आज मंगलवार जेष्ठ सुदी 10 गंगा दशहरा पर दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति महंत श्री मनमोहनदास जी महात्यागी व्दारा की गई. यज्ञ आचार्य कुंदनजी महाराज और उनके सहयोगी रहे.
इस समय राजस्थान से भरतदास जी बाबा दोसवाले, लालदास कानपुर वाले, पवनदास थीलोरीवाले उपस्थित थे. ऐसे ही श्री तुलसीकृत अखंड रामायण पाठ का 41वें वर्ष में पदार्पण हुआ. अनेक गणमान्य श्रद्धालुओ की पूर्णाहुति अवसर पर उपस्थिति रही. उनमें सर्वश्री गणुभाउ नवाथे, दीपक नवाथे, रमेशचंद्र सोनी, अशोक जाजू, दिलीप पैठणकर, गजानन पाठक, डॉ. कालबांडे, किशोर दोडे, गजानन वानखडे, श्रीधर बोपूलकर, गणेशराव लिल्हारे, आनंद कलंत्री, अभय खोरगडे, प्रेम जोध, मोहन रायकवार, संतोष राजूरकर, सतीश पांडे, हेडाजी बर्तनवाले, मस्तराम तिवारी, अभय पाटिल, गणेश तिडके, राजूभाउ राठी कामरगांववाले, वनीता पाठक, आरती जाजू, रचना राठी, कीर्ति चांडक, जानकी भाकरे, सुमन ठोसर, शीला डागा, झोले ताई आदि का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि यह आयोजन ब्रह्मलीन बाबा श्री नरसिंहदासजी महाराज महात्यागी गुरुवर्य संत शिरोमणी महान तपस्वती सीतारामदास बाबा की असीम कृपा से चातुर्मास पंचाग्नि ध्ाुनी शांति निमित्त विश्व शांति जन कल्याणार्थ किया गया.