मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा में घुगे, चंद्रपुर में जॉनसन नये जिप सीईओ

प्रदेश के 44 आईएएस अधिकारियों की बदली

* जयश्री भोज नई सूचना महासंचालक
नागपुर /दि.30- शिंदे-फडणवीस सरकार ने दशहरे से पहले ही बडे आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण का मुहूर्त साध्य करते हुए 44 अफसरों को इधर से उधर किया है. तबादला सूची के अनुसार यवतमाल मेें आदिवासी विकास परियोजना पांढरकवडा के प्रकल्प अधिकारी विवेक जॉनसन को चंद्रपुर जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. ऐसे ही सहायक जिलाधिकारी रोहन घुगे को वर्धा जिला परिषद का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. पर्यटन विभाग की एमडी जयश्री भोज अब प्रदेश की सूचना महासंचालक का पद संभालेंगी. पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर पाठनकर अब राज शिष्टाचार और मराठी भाषा प्रधान सचिव होगी. नासिक जिला परिषद सीईओ लीना बनसोड को आदिवासी विकास ठाणे में अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है. अमरावती में कलेक्टर रहे चुके अभिजीत बांगर अब नई मुंबई से ठाणे भेजे गये है. वे ठाणे के नये निगमायुक्त होंगे. ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर को नई मुंबई निगमायुक्त बनाया गया है. अशोक श्रृंगारे को ठाणे का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. अन्न व औषधी प्रशासन के आयुक्त परिमल सिंह को कृषि संजीवनी प्रकल्प का संचालक बनाया गया, तो महानंद मुंबई के एमडी ए. आर. काले नये अन्न व औषधी आयुक्त होंगे. सर्वाधिक तबादला झेलने वाले चर्चित अधिकारी तुकाराम मुंडे को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का संचालक व परिवार कल्याण का आयुक्त नियुक्त किया गया है. कुल 44 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किये गये है. विवेक भीमनवार को परिवहन आयुक्त बनाया गया है. एमआईडीसी के एमडी प्रवीण दराडे को पर्यावरण विभाग का सचिव और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदस्य सचिव का जिम्मा भी दिया गया है. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रद्धा जोशी अब पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक होगी.
विस्तुत सूची भीतरी पृष्ठ पर देख सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि, और भी तबादले होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button