आराधना की बुनावट प्रदर्शनी का हुआ शानदार शुभारंभ
अमरावती-/दि.29 वस्त्र बिक्री के क्षेत्र में ख्यातनाम रहनेवाले आराधना शोरूम में हमेशा ही विदर्भ क्षेत्र में फैशन को बढावा देते हुए मौजूदा दौर में चलन में रहनेवाले कपडों को अमरावती में बिक्री हेतु उपलब्ध कराने का काम किया. विगत 40 वर्षों से वस्त्र बिक्री के क्षेत्र में कार्यरत हबलानी परिवार की इसी परंपरा को अब परिवार की नई पीढी द्वारा एक कदम आगे ले जाते हुए अमरावती में अपनी तरह की अनूठी ‘बुनावट’ प्रदर्शनी व बिक्री एवं फैशन शो का आयोजन किया गया है. जिसका आज स्थानीय होटल ग्रैण्ड फहफिल के रूबी हॉल में शानदार शुभारंभ हुआ. 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आयोजीत यह बिक्री व प्रदर्शनी रोजाना सुबह 11 से शाम 8 बजे तक सभी के लिए खुली रहेगी. साथ ही इसमें दुल्हा-दूल्हन के लिए विशेष रूप से आकर्षक व फैशनेबल वस्त्र व परिधान उपलब्ध कराये गये है और अग्रीम बुकींग पर विशेष काउंटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी यहां रखी गई है.
इस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर आराधना समूह के पूरणलाल हबलानी, यश हबलानी, प्रतिक हबलानी, सारांश हबलानी, अक्षय हबलानी, विशाखा हबलानी व जुनिशा मलकानी तथा अॅडस्क्वेअर के रवि इंगले प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस समय बुनावट सीझन-1 फैशन शो के साथ ही बुनावट की वेबसाईट को भी लॉन्च किया गया है. जिसमें ग्राहकों को डिजाईनर कलेक्शन को घर बैठे देखने की सुविधा प्राप्त होगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक होटल ग्रैण्ड महफिल इन के रूबी हॉॅल में चलनेवाले इस फैशन शो का आयोजन रविवार 2 अक्तूबर को बोरगांव धर्माले के पास बिझीलैण्ड स्थित आराधना स्टुडिओ में भी आयोजीत किया जायेगा.