मुख्य समाचारविदर्भ

तेंदूपत्ता संकलन के लिए गई महिला बाघ के हमले में जख्मी

साथी महिलाओं ने बचाई जान

चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.१८ – तेंदूपत्ता संकलन के लिए गई एक महिला पर बाघ ने हमला करने की घटना घटीत हुई है. इस हमले में महिला गंभीर जख्मी हुई है. यह घटना मंगलवार को सुबह के समय घटीत हुई. शंकुतला दिवाकर चौधरी (50) इस महिला का नाम है. वह सावली तहसील के गेवरा गांव की निवासी है. साथ में अन्य भी कुछ महिला रहने से शंकुतला इस बाघ के हमले से बच गई.
फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में बीडी उद्योग के लिए तेंदूपत्ता संकलन करने का मौसम शुरु है. जंगल को लगकर गांव की महिला- पुरुष तेंदूपत्ता संकलन के लिए जंगल में जाते है. शंकुतला चौधरी यह गोेसेखुर्द के मुख्य नहर की ओर तेंदूपत्ता संकलन के लिए गई थी. उसी परिसर में छिपकर बैठे बाघ ने अचानक उसपर हमला किया. साथ में रहने वाली अन्य महिलाओं ने होहल्ला मचाकर बाघ को हकाला. जिससे शकुंतला इस बाघ की चुंगल से छुट गई. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने घटनास्थल पहुंचकर जांच कर जख्मी शकुंतला को अंतरगांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कर आगामी इलाज के लिए गडचिरोली स्थित जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया. सावली तहसील जंगल व्याप्त रहने से इस परिसर में हिंसक पशुओं का प्रमाण बडी मात्रा में बढ चुका है. फिलहाल गर्मी के दिन रहने से जंगल के पानवटे पर पानी न रहने से जंगल के हिंसक प्राणी पानी की तलाश में गांव की दिशा में आ रहे है. जिससे मानों प्राणी संघर्ष बढ चुका है.

 

Related Articles

Back to top button