अमरावतीमुख्य समाचार

हव्याप्रमं में चल रहा कुश्ती का जबर्दस्त दांवपेच

आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में पहलवान दिखा रहे दम-खम

अमरावती/दी ४- स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन में इस समय आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा चल रही है. जिसके दूसरे दिन पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर तथा भाजपा अंबा मंडल के अध्यक्ष राजेश गोयनका ने कुश्ती स्पर्धा के आयोजन स्थल को भेट देते हुए स्पर्धा में शामिल विभिन्न महाविद्यालयों के पहलवान स्पर्धकों का हौसला बढाया.
बता दें कि संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आयोजीत इस आंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में संभाग के पांचों जिलों के महाविद्यालयों से आये स्पर्धक हिस्सा ले रहे है तथा गत रोज ही इस स्पर्धा का रंगारंग व भव्य शुभारंभ हुआ. कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए आयोजीत इस स्पर्धा में शहर के कुश्ती प्रेमियों की भी अच्छी-खासी उपस्थिति देखी जा रही है. वहीं इस स्पर्धा में अम्पायर यानी पंच की भुमिका डॉ. रणवीरसिंह राहल, जीतेंद्र भूयार, नदिम खान, राहुल बागडे, जीतेंद्र डिके, अतुल तायडे, रोहित बोकडे, समीर देशमुख व सागर इंगोले संभाल रहे है.
आयोजन की सफलतार्थ हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की अगुआई में संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, संचालक डॉ. श्रीकांत चेंडके, डीसीपीई के प्राचार्य के. के. देबनाथ सहित एड. प्रशांत देशपांडे, रविंद्र खोडेकर, प्रदीप खेलकर आदि द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button