अमरावतीमुख्य समाचार

जिला अस्पताल में एक्सरे फिल्म खत्म

4 दिनों से हजारों मरीजों की एक्सरे रिपोर्ट लटकी

अमरावती /दि.7- स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में एक्सरे मशीन हेतु लगने वाली एक्सरे फिल्म का स्टॉक खत्म हो गया है. ऐसे में विगत 4 दिनों के दौरान जिन मरीजों का एक्सरे किया गया है. उनकी एक्सरे रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हो पायी है तथा करीब 1 हजार मरीजों की एक्सरे रिपोर्ट का काम अटका पडा है.
बता दें कि, जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना 150 से 200 मरीज एक्सरे निकालने हेतु आते हे. हादसोें का शिकार रहने वाले मरीजों का परीक्षण करने हेतु तरंत एक्सरे निकालना जरुरी होता है. साथ ही प्रति सप्ताह हर बुधवार को दिव्यांगों की जांच होती है. जिसके चलते बुधवार को एक्सरे हेतु आने वाले मरीजों का प्रमाण काफी अधिक होता है. एक्सरे की रिपोर्ट के बाद ही संबंधित मरीजों पर आवश्यक उपचार किए जाते है. परंतु जिस फिल्म पर एक्सरे की रिपोर्ट छापी जाती है. उस फिल्म का स्टॉक ही विगत 4 दिनों से खत्म है. ऐेसे में एक्सरे कराने के बावजूद कई मरीजों को अब तक उनकी एक्सरे रिपोर्ट नहीं दी गई है और बाद में आने हेतु कहा जा रहा है. जिसकी वजह से मरीजों व उनके परिजनों को एक्सरे रिपोर्ट के लिए जिला सामान्य अस्पताल में बार-बार चक्कर काटने पड रहे है.

* एक्सरे हेतु आवश्यक फिल्म का स्टॉक विगत 2-3 दिनों से खत्म है. ऐसे मेें मरीजों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल फिल्म का स्टॉक मंगवाया गया है. जिसके प्राप्त होते ही मरीजों की एक्सरे रिपोर्ट देने का काम शुरु कर दिया जाएगा.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्यचिकित्सक.

Related Articles

Back to top button