अमरावतीमुख्य समाचार

पेयजल समस्या से जुझ रहे यादव लेआऊट व लक्ष्मीनगर वासी

प्रशांत जाधव के नेतृत्व में सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.14 – पिछले गई दिनों से मजीप्रा के लचर कामगाज के कारण शहर के यादव ले आऊट, स्नेहगंधा कॉलोनी महादेव नगर व लक्ष्मी नगरवासी पेयजल समस्या से जुझ रहे है. जिसके चलते प्रशांत जाधव के नेतृत्त्व में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण जलव्यवस्थापन विभाग के कार्यकारी अभियंता नितीन उपरेलू को आज गुरुवार को नागरिकों ने निवेदन सौंपा.
स्थानीय यादव ले आऊट, स्नेहगंधा कॉलोनी, महादेव नगर व लक्ष्मी नगर परिसर में कई दिनों से नलो की बारिक धार के कारण कई परिवारों का पानी भर नहीं पाता है. वही बारिक धार रहने के बावजूद नल जल्दी चले जाने के कारण पेयजल की बिकट परिस्थिती बनी हुई है. साथ ही क्षेत्र में नल में पानी छोडे जाने के समय में बदलाव होने के कारण भी परिसर के लोगों सहित महिलाओं को काफी परेशानियां उठानी पड रही है. इन सारी समस्याओं से नाराज होकर आज शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत जाधव के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों ने मजीप्रा कार्यालय पर पहुंच कर अभियंता को निवेदन सौंप कर समस्या का जल्द निपटारा करने की मांग की. साथ ही सात दिनों में समस्या हल न होने की स्थिती में तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. निवेदन देते समय राजेश काजले, एड. प्रमोद चिंचोलकर, प्रल्हाद आसटकर, सुधाकर पांडे, सुभाष मोहोड, राजा इंगोले, नारायण चिंचोलकर आदि सहित यादव लेआऊट, स्नेहगंधा कॉलनी, महादेव नगर, महालक्ष्मी नगर के निवासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button