अमरावतीमुख्य समाचार

बालासाहब की युवासेना के शहर सचिव बने यश काटोले

अमरावती/ दि. 2-हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे व धर्मवीर आनंद दिघे के आशीर्वाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, युवासेना सचिव किरण साली, सांसद श्रीकांत शिंदे, सिध्देश अभंगे, दीपक सबके, अजय पासी, राहुल पाटिल की सूचना के अनुसार अमरावती युवासेना जिला प्रमुख प्रवीण विधाते ने युवा सेना शहर सचिव पद पर यश काटोले की नियुक्ति की.
इस समय युवासेना अमरावती संपर्क प्रमुख निशांत हरणे, चंदु आठवले, अरूण पडोले ने यश काटोले का सत्कार किया. आगामी उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. यश काटोले ने पार्टी को बढाने सामान्य जनता की समस्या हल करने का वादा किया. एस. काटोले पिछले 8 वर्षो से राजनीति में सक्रिय है. यश काटोले को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, मुंबई के सिंधुभाई अभंगे, अजय पासी, दीपक सबके, कल्याण के राहुलभाई पाटिल के बहुत नजदीकी और खास विश्वासी व्यक्ति माने जाते है.

Back to top button