अमरावतीमुख्य समाचार

सोशल मीडिया पर यशोमति ठाकुर व बच्चु कडू सबसे आगे

 विधायक व सांसद भी दे रहे आधुनिकता पर ध्यान

  • मतदाताओं से संपर्क बनाये रखने फेसबुक व ट्विटर का हो रहा जमकर प्रयोग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – इन दिनों आम जनता की अपने जनप्रतिनिधियों से आशाएं व अपेक्षाएं काफी अधिक बढ गयी है. ऐसे में दिल्ली, मुंबई के दौरे पर रहने के बावजूद निर्वाचन क्षेत्र व मतदाताओं की अनदेखी न हो, इस हेतु जिले की सांसद नवनीत राणा सहित जिले के आठों विधायकों द्वारा फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम का प्रयोग जमकर किया जा रहा है. जिसमें पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू फालोअर्स के मामले में सबसे आगे है.
इन दिनों फेसबुक व ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जनप्रतिनिधियों के लिए जनसंपर्क का सबसे प्रभावी साधन साबित हो रहे है. जिसका फायदा जिले की सांसद सहित आठों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक उठा रहे है. जिनके द्वारा अपने व्यक्तिगत अकाउंट के साथ-साथ पेज भी तैयार किये गये है. जिन्हें लगातार अपडेट भी किया जाता है. जिसकी वजह से उनके फालोअर्स भी बढ रहे है.

  •  बच्चू कडू के सर्वाधिक फालोअर्स

जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों की तुलना में राज्यमंत्री बच्चु कडू के सोशल मीडिया पर सर्वाधिक फालोअर्स है. उनका फेसबुक के साथ ही ट्विटर पर भी अकाउंट है. जहां वे लगातार सक्रिय रहते है. किंतु ट्विटर की तुलना में राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा फेसबुक का प्रयोग सर्वाधिक होता है. राज्यमंत्री बच्चु कडू के फेसबुक पर 7.13 लाख तथा ट्विटर पर 2.67 लाख फालोअर्स है.

  •  यशोमति ठाकुर के ट्विटर पर है तीन अकाउंट

राज्य की कैबिनेट मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर फेसबुक व ट्विटर का प्रयोग करते हुए नागरिकों के साथ सतत संपर्क में रहती है. उनके ट्विटर पर तीन अकाउंट है, जिनके 55 हजार फालोअर्स है. वहीं फेसबुक पर 1 लाख 18 हजार 936 तथा इंस्टाग्राम पर 27 हजार फालोअर्स है.

 

navneet-rana-amravati-mandal

  • सांसद नवनीत राणा को एफबी अकाउंट जमकर लोकप्रिय

अमरावती संसदीय क्षेत्र में शामिल 6 विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभालनेवाली सांसद नवनीत राणा सोशल मीडिया पर जमकर सक्रिय है तथा उनके फेसबुक अकाउंट, फेसबुक पेज व ट्विटर अकाउंट को नियमित तौर पर अपडेट किया जाता है. फेसबुक पर उनके करीब 2 लाख 90 हजार तथा ट्विटर अकाउंट पर 12 हजार 50 फालोअर्स है. इसके अलावा सांसद नवनीत राणा इंस्टाग्राम पर भी अच्छी-खासी सक्रिय है.

  • जिले में किस विधायक के कितने फालोअर्स

Related Articles

Back to top button