अमरावतीमुख्य समाचार

२७ को यशोगामिनी प्रकाशन समारोह

जीवन-आशा वेलफेअर सोसायटी का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – विगत 20 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अग्रेसर जीवन-आशा वेलफेअर सोसायटी द्वारा महिलाओं की संघर्ष गाथा पर आधारित राज्य स्तरीय यशोगामिनी विशेषांक का प्रकाशन किया जा रहा है. जिसके तहत इस वर्ष इस विशेषांक का प्रकाशन समारोह आगामी रविवार 27 दिसंबर को प्रात: 10 बजे हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजीत किया गया है.
हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य की अध्यक्षता में आयोजीत इस प्रकाशन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व समृध्दी को-ऑप. बैंक की अध्यक्षा कांचन नितीन गडकरी, राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिले की सांसद नवनीत राणा, संगाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर, विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह तथा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह उपस्थित रहेंगे. अपने संघर्ष से सफलता के मुकाम तक पहुंची कुछ चुनिंदा महिलाओं की यशोगाथा इस अंक में शामिल की गई है. साथ ही इस अंक की प्रतियां महिला बचत समूहों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक वाचनालयों एवं सामाजिक संगठनों को नि:शुल्क वितरित की जायेगी, ताकि इन यशोगाथाओं से प्रेरणा लेकर अन्य महिलाएं व युवतियां भी आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढे.
इस आशय की जानकारी देते हुए जीवन-आशा वेलफेअर सोसायटी की अध्यक्षा राजलक्ष्मी केशरवानी तथा कोषाध्यक्ष संजय बरसैय्या ने सभी से इस आयोजन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है..

Related Articles

Back to top button