अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

विस अध्यक्ष तालिका समिति में यशोमती

नागपुर/ दि. 7- स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आज अध्यक्ष तालिका समिति के नामों की घोषणा की. जिले की कांग्रेस नेता, तिवसा की विधायक यशोमती ठाकुर को समिति में स्थान दिया गया है. अन्य सदस्यों में संजय सिरसाट, समीर कुणावार, चेतन तुपे शामिल है. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में यह लोग सदन का कामकाज संभालेंगे. यशोमती इससे पहले भी तालिका समिति में रह चुकी है. वे सतत तीन बार तिवसा से सदन में पहुंची है.
* खांडेकर की फिल्म को टॉकीज
मराठी फिल्मकार प्रसाद खांडेकर की फिल्म ‘ एकदा येवून तर बघा’ फिल्म को प्रदर्शन के लिए थिएटर उपलब्ध नहीं होने और इसके पीछे मराठी द्बेष व साजिश होने का आरोप विधायक प्रवीण दरेकर ने सदन में मुद्दा उपस्थित करते हुए उठाया. जिस पर गृह मंत्री के नाते देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि खांडेकर गुणी कलाकार है. उन्होंने सतत राज्य की जनता का खालिस मनोरंजन किया है. उनकी फिल्म को जरूरत पडी तो कानूनन कार्रवाई कर थिएटर अवश्य उपलब्ध करवाया जायेगा.

 

Back to top button