अमरावतीमुख्य समाचार

पंजाबराव बैंक के नवनिर्वाचित संचालकों का यशोमती ठाकुर ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि 3 – डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक के नवनिर्वाचित संचालकों का पूर्व पालकमंत्री और कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर ने अभिनंदन किया. इस समय संचालक राजेन्द्र महल्ले, ओंकार बंड, प्रशांत डवरे, डॉ. बालकृष्ण अढाऊ, अभय ढोबले, सुरेन्द्र गावंडे, नरेश पाटील, सुगंध बंड, अमोल बारब्दे, अनिल भारसाकले, भैयासाहब मेटकर, दिलीप देशमुख, प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, यशपाल वरठे, डॉ. जयवंत वडते और अक्षय दिलीप इंगोले के साथ ही पूर्व महापौर तथा कांग्रेस नेता विलास इंगोले व अन्य की उपस्थिति रही.

Back to top button