यवतमाल – बडनेरा व अमरावती – परतवाडा मार्ग हाइब्रीड इम्यूनिटी योजना से करेंगे तैयार
सार्वजनिक निमार्णकार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने दी जानकारी
अमरावती/दि.१– राज्य सड़क सुधारणा प्रकल्प अंतर्गत अमरावती जिले के यवतमाल से बडनेरा और अमरावती से परतवाडा यह दोनों मार्ग यातायात की द़ृष्टि से विदर्भ में महत्वपूर्ण है. इन रास्तों के सुधारणा के कार्य हायब्रीड एन्यूईटी अंतर्गत लेने को लेकर सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने मान्यता दी है. इस संबंध का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए.
अमरावती जिले के विविध रास्तो विकास कार्यों को लेकर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की ओर से सरकार स्तर पर प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत गुरूवार को चव्हाण की अध्यक्षता व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की मौजूदगी में बैठक हुई. इस बैठक में विधायक बलवंत वानखेडे, राजेश एकडे, देवेंद्र भुयार प्रत्यक्ष मौजूद थे. जबकि पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ऑनलाईन मौजूद रहे. इसके अलावा उल्हास देबडवार, मुख्य अभियंता प्रकाश इंगोले, अमरावती विभाग के मुख्य अभियंता प्र.द. नवघरे, कार्यकारी अभियंता अरुंधती शर्मा आदि मौजूद थे. सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री चव्हाण ने कहा ि क यवतमाल से बडनेरा और अमरावती से परतवाडा इन दोनों रास्तों के काम हाईब्रीड इन्यूइटी योजना से कराने के संबंध में प्रस्ताव भेजे जाए. इसके अलावा वलगाव- दर्यापुर- अंजनगाव मार्ग व दर्यापुर-गणेशवाडी-आमला-अंजनगाव मार्ग की दुरूस्ती के लिए उचित कार्यवाई करने, गव्हाणपुर मार्ग के कार्यों का मुख्य अभियंता द्वारा अवलोकन करने के निर्देश भी चव्हाण ने दिए. इस बैठक में ठाकुर ने कहा कि अमरावती विभाग के बामणी चंद्रपुर-यवतमाल-बडनेरा-अमरावती-परतवाडा-धारणी-बर्हाणपूर मार्ग के अलावा यवतमाल से बडनेरा और अमरावती से परतवाडा मार्ग की स्थिति बेहतर नहीं है. यह रास्ता दोनों जिलों को जोडनेवाला होने के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्यों को जोडनेवाला है. इसीलिए मार्ग का फोरलेन कर दुरूस्ती की जाए.