मुख्य समाचारयवतमाल
यवतमाल कताई मिल ने कॉटन उत्पादन में प्राप्त किया पहला नंबर
कपास धागे की मांग चीन से लेकर हांगकांग तक बढ़ी
यवतमाल/दि.११ – कोरोना काल के कारण जहां एक तरफ कई मिल्स और कंपनियां बंद पड़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ यवतमाल के जिले के एक कॉटन मिल ने इतिहास रच दिया है. यवतमाल जिले में इस कताई मिल ने पूरी क्षमता से कॉटन का उत्पादन कर विदर्भ में पहला नंबर हासिल किया है, वहीं आपदा को अवसर में बदलने की मिसाल पेश की है. यवतमाल एक कपास उत्पादक जिला है. इस जिले मे लंबे और मध्यम धागे के कपास उगाए जाते हैं. इन कपास से निकले धागे की मांग लॉकडाउन में चीन से लेकर हांगकांग तक बड़ गई है. जिससे मिल काफी अच्छा मुनाफा कमा रही है. लॉकडाउन में जहां सभी मिल कंपनिया अपने मजदूरों को निकाल रही थी, वहीं बाबासाहेब नाइक सुतागिरानी मिल ने अपने कारीगरों को दो महीने की आधी सैलरी घर बैठे-बिठाए दी.