दोहरे हत्याकांड से थर्राया यवतमाल
कोलंबी के जंगल में हुआ दो युवकों का ‘गेम’
* दोनों युवकों को मारकर सडक किनारे फेंका गया
* दो लाशें मिलते ही परिसर में मची सनसनी
यवतमाल/दि.2- यहां से पास ही स्थित कोलंबी के जंगल में दो युवकों की हत्या कर उनके शवों को सडक किनारे फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है. इस दोहरे हत्याकांड की वजह से पूरे यवतमाल शहर में अच्छा खास हडकंप व्याप्त है. दोनों मृतकों की शिनाख्त उज्वल छापेकर (30, डेहनकर लेआउट) तथा अविनाश कटरे (32, चापडोह पुनर्वसन) के तौ पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक दोनों ही युवक आपस में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. जिसमें से उज्वल छापेकर अपने पिता के सेंट्रिंग व्यवसाय में मदद करने के साथ ही दिहाडी मजदूरी के काम भी किया करता था. इस समय अविनाश कटरे भी उज्वल छापेकर के साथ रहा करता था. अनुमान जताया गया है कि सोमवार की शाम शायद यह दोनों युवक अपनी दुपहिया लेकर घांटजी गए थे. जहां से रात में वापिस लौटते समय कोलंबी फाटा गांव के पास स्थित जंगल में इन दोनों को उनकी दुपहिया से गिराकर पहले मारपीट की गई और मारपीट में बेहोश हो जाने के बाद दोनों पर चाकू से सपासप वार करते हुए उनकी हत्या कर दी गई. साथ ही अविनाश के सिर पर वजनी पत्थर से वार किया गया. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह हत्याकांड रात 10 बजे के बाद घटित हुआ. जान पडता है मंगलवार की सुबह सडक किनारे दो शव पडे रहने की जानकारी मिलते ही यवतमाल ग्रामीण व वडगांव जंगल पुलिस स्टेशन के दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की गई. हत्यारों ने दोनों शवों को बुरी तरह से छिन्न-विछिन्न कर दिया था. इसके साथ ही घटनास्थल पर कुछ लोगों व्दारा बैठकर समोसे खाए जाने के सबूत भी मिले. पुलिस ने अनुमान जताया है कि, आरोपियों की संख्या चार या पांच हो सकती है. पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे अपराधिक अथवा पारिवारिक वजह रहने की संभावना जताई है. मामले की जांच चल रही है.