मुख्य समाचारयवतमाल

अंतरराष्ट्रीय गणेशोत्सव सजावट स्पर्धा में यवतमाल ने मारी बाजी

ऑनलाइन ली गई थी अंतरराष्ट्रीय सजावट व विधायक संदेश स्पर्धा

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.४  – संपूर्ण विश्व में गणेश भक्तों की संख्या बडी तादाद में है. हर साल गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते गणेशोत्सव की रौनक फिकी पड गई. हालांकि गणेशोत्सव त्यौहार के दौरान ऑनलाइन तरीके से अंतरराष्ट्रीय सजावट व विधायक संदेश स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में यवतमाल की गणेशमूर्ति ने पुरस्कार जीतकर सातसमुंदर पार परचम लहराया है. हाल ही में जॉर्जिया देश में घरेलु गणेश उत्सव के आकर्षक सजावट और विधायक संदेश यह ऑनलाइन स्पर्धा ली गई थी. इस स्पर्धा में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, न्युजिलैंड, सौदी अरेबिया, न्युजिलैंड बिच, यूएसए, कैनडा आदि देशों के लगभग डेढ लाग गणेशभक्तों ने सहभाग लिया. इनमें से २० स्पर्धकों का चयन किया गया. जिनमें बेहतर सजावट, उत्कृष्ट प्रस्तूतिकरण, संकल्पना और आकर्षक गणेश मूर्तियों का समावेश था. इस स्पर्धा में घरेलू गणेशोत्सव का पंजीयन कराया गया. यवतमाल के मारवाडी चौक स्थित पुनित महेंद्रे को आकर्षक गणेशमूर्ति और कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर साकार की गई झांकी के लिए पुरस्कार घोषित किया गया. ऑनलाइन घरेलू गणेशोत्सव स्पर्धा में आकर्षक मूर्ति, डेकोरेशन और विशेष थीम इसपर २० उत्कृष्ट गणेशभक्तों का चयन किया गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्युजिलैंड, सौदी अरबिया, न्युजिलैंड बिच, यूएसए, कैनडा के स्पर्धक विजेता हो गए. इनमें भारत के पांच गणेश भक्तों का भी समावेश रहा. इन पांचों में यवतमाल के सुमित महेंद्रे की मूर्ति का भी समावेश रहा. उनकी मूर्ति आकर्षक और लक्ष्यवेधि रही. ब्राह्मण वेश में बालगणेश के साथ लक्ष्मी, रसस्वती और मुषक थे. इसके अलावा सुमित ने कोरोना जनजागृति के लिए विशेष उपक्रम चलाया. जिसमें श्रध्दालुओं को सेैनेटायजर, मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ ही गणेश मूर्ति के दर्शन कराये गए. जिसके चलते सुमित के गणेश मूर्ति का स्पर्धा में उल्लेख किया गया. उसे जल्द ही सम्मानपत्र भी दिया जाएगा.

मुंबई की स्पर्धा में मिलेगा सम्मान चिन्ह

मुंबई के गणपति टीवी ने भी राज्यभर में गणेश सजावट स्पर्धा ली थी. इस स्पर्धा में सुमित को इस वर्ष का उत्कृष्ट गणेश मूर्ति और सजावट के लिए पुरस्कार घोषित किया गया हेै. इस सजावट में उसने वेरुल के अqजठा लेणी की मूर्तियों का नक्षीकाम किया था.

Related Articles

Back to top button