-
राज्य के अन्य हिस्सों में भी होगी छिटपूट वर्षा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.9– आगामी चार दिनों के दौरान राज्य के 13 जिलों में मध्यम से मूसलाधार स्तर की बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा इन सभी जिलों को ‘यलो अलर्ट’ किया गया है. इन जिलों में रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, अहमदनगर, पुणे, सातारा, सोलापुर, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद का समावेश है. इन सभी जिलों में 10 से 13 अक्तूबर के दौरान मूसलाधार पानी बरसने का अनुमान है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की व छिटपूट वर्षा हो सकती है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अमरावती जिले में 9 अक्तूबर से ही हलके व मध्यम स्तर की बारिश होगी और आगामी 13 अक्तूबर तक अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में तेज गडगडाहट के साथ पानी बरसेगा. उन्होंने बताया कि, इस समय दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटिय क्षेत्र में 1.5 से 3 किमी की उंचाई पर चक्रावाती हवाएं कायम है तथा दूसरी चक्रावाती हवाएं तेलंगना क्षेत्र में 900 मीटर की उंचाई पर है. इन चक्रावाती हवाओं की वजह से रॉयल सीमा व दक्षिण तमिलनाडू के उपर कम दबाववाली द्रोणीय स्थिति बन गयी है. जिसकी वजह से विदर्भ क्षेत्र में बारिश की संभावना बढ गयी है. इसके साथ ही 9 अक्तूबर को अंदमान के समुद्री क्षेत्र में कम दबाववाला क्षेत्र निर्माण होगा, जो पश्चिम व वायव्य दिशा की ओर सरकते हुए 11 अक्तूबर की दोपहर डिप्रेशन स्वरूप में आंध्र व उडीसा के किनारे पर पहुंचेगा.