अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ के सभी जिलों को यलो अलर्ट

फिर बेमौसम बारिश का अंदेशा

अमरावती/दि.14- विदर्भ के सभी जिलों सहित राज्य के अनेक भागों में पुन: बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है. पुणे के जलवायुु केंद्र ने बताया कि, कुछ जिलों में ऑरेंज तथा कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. आज और कल बारिश का अनुमान है. तेज हवाएं चलने के साथ बिजलियां चमकेगी. पुणे, बीड, नगर, उस्मानाबाद, सातारा, कोल्हापुर के लिए ऑरेंज अर्लट है, तो विदर्भ के साथ धुले, नाशिक, जलगांव, नंदूरबार हेतु अलो अर्लट दिया गया है.

Back to top button