कल एक ही दिन में 2 हजार 46 ने लगवाया कोविड वैक्सीन का टीका
14 सरकारी केंद्रों सहित जिले के दस निजी अस्पतालों में चल रहा टीकाकरण
-
सरकारी केंद्रोें पर नि:शुल्क और निजी अस्पतालों में 250 रूपये में लग रहा टीका
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – जिले में विगत 1 मार्च से कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ. जिसके तहत 60 वर्ष के अधिक आयुवाले बुजुर्गों सहित 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियोें को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. इस हेतु जिले में जहां एक ओर 14 सरकारी टीकाकरण केंद्र बनाये गये है, वहीं दस निजी अस्पतालों को भी कोविड टीकाकरण केंद्र के तौर पर मान्यता दी गई है. जहां पर गत रोज 2 हजार 46 पात्र लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया. बता देें कि, सरकारी अस्पतालोें में कोविड वैक्सीन नि:शुल्क तौर पर उपलब्ध है. वहीं निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए 250 रूपये खर्च करने होंगे.
बता दें कि, इससे पहले अमरावती शहर में स्थानीय मनपा द्वारा पीडीएमसी हॉस्पिटल तथा डेंटल कॉलेज में सरकारी टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया था. वहीं अब मनपा की ओर से शहरवासियोें की सुविधा हेतु 6 नये टीकाकरण केंद्र शुरू किये गये है. जिनमें दशहरा मैदान स्थित आयसोलेशन दवाखानोेे, बडनेरा स्थित मोदी अस्पताल, भाजीबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नागपुरी गेट स्थित मनपा शाला तथा महेंद्र कालोनी व दस्तुरनगर स्थित मनपा स्वास्थ्य केंद्र में पात्र लाभार्थियोें को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रोें में भी कोविड टीकाकरण केंद्र तैयार किये गये है. जिनमें अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, भातकुली, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, दर्यापुर, धारणी, मोर्शी, वरूड तथा तिवसा तहसील के उपजिला अस्पतालों व ग्रामीण अस्पतालों में कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है.
-
निगमायुक्त रोडे व पूर्व महापौर इंगोले ने किया मुआयना
गुरूवार को निगमायुक्त प्रशांत रोड ने शहर में शुरू किये गये नये टीकाकरण केंद्रोें का मुआयना किया और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. वहीं भाजीबाजार परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र पर पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने मुआयना करते हुए सभी शहरवासियों से कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल होने का आवाहन किया.
-
इन 10 निजी अस्पतालों का है समावेश
इसके अलावा सरकार द्वारा शहर के जिन निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन टीका लगाने की अनुमति दी गई है, उनमें खापर्डे बगीचा स्थित संकल्प मातृत्व अस्पताल व डायलिसीस सेेंटर, शंकर नगर स्थित सुजान कैन्सर फाउंडेशन हॉस्पिटल, वालकट कंपाउंड स्थित आरोग्यम् इन्स्टिटयूट ऑफ मेडिकल सायन्सेस, दंडे प्लॉट स्थित मातृछाया हॉस्पिटल, राजापेठ स्थित डॉ. बोंडे हाईटेक मल्टीस्पेशालीटी सेेंटर, कल्याणनगर चौक स्थित सिटी मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल, विद्यापीठ रोड स्थित डेेंटल हॉस्पिटल तथा मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल का प्रमुख रूप से समावेश है. इन सभी निजी अस्पतालों के कर्मचारियों को जिला प्रशासन की अनुभवी व प्रशिक्षित टीम द्वारा कोविड वैक्सीन का टीका लगाये जाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के अन्य कई निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण केंद्र शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही है.
-
ऑनलाईन पंजीयन व प्रमाणपत्र जरूरी
जिले में 60 साल से अधिक आयुवाले व्यक्तियों को टीकाकरण के पंजीयन हेतु अपना कोई भी पहचानपत्र पेश करना है. लेकिन 45 साल से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को रजिस्ट्रेशन के समय डॉक्टर का प्रमाणपत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा. डॉक्टर का प्रमाणपत्र ऑनलाईन पध्दति से पेश किये बिना किसी भी बीमार व्यक्ति को कोविड वैक्सीन का टीका नहीं लगाया जायेगा.
-
किस दिन लगे कितने टीके
1 मार्च – 679
2 मार्च – 1,149
3 मार्च – 1,589
4 मार्च – 2,039