अमरावतीमुख्य समाचार

कल 496 में से 408 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से

ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर

  • मनपा क्षेत्र में मिले केवल 81 संक्रमित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – विगत लंबे समय से जहां एक ओर अमरावती मनपा क्षेत्र में अब पहले की अपेक्षा कोविड संक्रमण की रफ्तार और संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, वहीं दूसरी ओर विगत कुछ दिनों से जिले के ग्रामीण इलाकों में बडी संख्या में कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. साथ ही शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों के मरीजों की बडी संख्या में मौतें भी हो रही है. बता दें कि, गत रोज अमरावती जिले में कुल 496 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी, जिसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र से केवल 81 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अमरावती तहसील में शामिल ग्रामीण इलाकों से 17 संक्रमित मिले. इसके अलावा गत रोज अन्य जिलों से वास्ता रखनेवाले 7 लोग कोविड संक्रमित पाये गये थे. वहीं जिले की 13 तहसीलों से 408 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अचलपुर तहसील के 36, मोर्शी के 47, वरूड के 69, चांदूर रेल्वे के 39, धामणगांव रेल्वे के 20, चांदूर बाजार के 16, अंजनगांव सूर्जी के 35, तिवसा के 14, चिखलदरा के 21, नांदगांव खंडेश्वर के 28, दर्यापुर के 22, भातकुली के 26 तथा धारणी के 18 मरीजों का समावेश रहा. बॉक्स

  •  कल कहां कितने मरीज मिले

अमरावती शहर – 81
अमरावती ग्रामीण – 17
वरूड – 69
मोर्शी – 47
चांदूर रेल्वे – 39
धामणगांव रेल्वे – 20
अचलपुर – 36
चांदूर बाजार – 16
अंजनगांव सूर्जी – 35
तिवसा – 14
चिखलदरा – 21
नांदगांव खंडेश्वर – 28
दर्यापुर – 22
भातकुली – 26
धारणी – 18
बाहरी जिले – 7
कुल – 496

  • अब तक की तहसीलनिहाय स्थिति

अमरावती – 45,065
अचलपुर – 7,172
धामणगांव रेल्वे – 2,702
चांदूर बाजार – 3,203
तिवसा – 3,159
नांदगांव खंडे. – 1,738
भातकुली – 1,282
मोर्शी – 4,155
वरूड – 8,934
अंजनगांव सूर्जी – 3,340
दर्यापुर – 2,443
धारणी – 2,355
चांदूर रेल्वे – 2,469
चिखलदरा – 1,344
कुल – 91,026
कोविड मुक्त – 83,308
एक्टिव पॉजीटीव – 6,291
कुल मृत्यु – 1,427

  • ग्रामीण क्षेत्रों में मौतों का प्रमाण भी अधिक

इस समय अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का प्रमाण भी यद्यपि घट गया है. किंतु इसमें भी अधिकांश मौतें ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले संक्रमितों की हो रही है. गत रोज जिले में कोविड संक्रमण की वजह से 13 मौतें हुई. जिसमें से केवल एक मरीज अमरावती मनपा क्षेत्र का निवासी था. वहीं शेष 12 मरीज जिले के विभिन्न तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखते थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कोविड संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के चलते होनेवाली मौतोें की संख्या भी काफी अधिक है. जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिहाज से चिंताजनक स्थिति कहा जा सकता है.

  • ग्रामीण पुलिस के 15 कर्मचारियों का चल रहा इलाज

बता दें कि, अब तक जिला ग्रामीण पुलिस दल के 38 अधिकारी व 288 कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके है. जिसमें से इस समय 15 पुलिस कर्मचारियों का एक्टिव पॉजीटीव मरीज के तौर पर इलाज चल रहा है. वहीं इस दौरान पांच पुलिस कर्मचारियों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हुई है. जिसमें से कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान 3 तथा 15 फरवरी से शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान 2 पुलिस कर्मियों की जान गयी. ज्ञात रहें कि, ग्रामीण क्षेत्र में कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं के लिए बंदोबस्त में 64 पुलिस अधिकारियों व 1 हजार 70 कर्मचारियों सहित 578 होमगार्ड को ‘ऑन रोड’ तैनात किया गया है, जो संक्रमण एवं संचारबंदी काल के दौरान लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की चपेट में आनेवाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए किसी भी अस्पताल अथवा अस्पताल के वॉर्ड या बेड आरक्षित नहीं किये गये है. बल्कि कोविड संक्रमण की चपेट में आने के बाद उन्हें भी आम नागरिकों की तरह कोविड अस्पतालों में भरती होकर अपना इलाज करवाना पडता है.ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर

 

Related Articles

Back to top button