मुख्य समाचार

कल डेप्यूटी सीएम फडणवीस शहर में

अमरावती-/दि.20 राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कल रविवार, 21 अगस्त को अमरावती के दौरे पर आ रहे है. वे कल सुबह 9.45 बजे नागपुर से अमरावती के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे सिटीलैंड के पास स्थिम मणिरत्न रिसोर्ट पहुंचेंगे. जहां पर वे मोर्शी वरूड निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक देवेन्द्र भुयार के विवाह समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे उनका हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल परिसर में आगमन होगा. जहां पर वे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. पश्चात दोपहर 2.30 बजे वे नवाथे चौक पर युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा आयोजित दहीहांडी उत्सव में उपस्थित रहने के उपरांत अपनी सुविधानुसार सडक मार्ग के जरिए नागपुर हेतु प्रस्थाान करेंगे. जहां से रात 8 बजे वे हवाई मार्ग के जरिए मुंबई हेतु रवाना होंगे.

Back to top button