युवा सेना सदस्य सुप्रदा फातर्पेकर 25 को शहर में
युवती शाखा के लिए लेंगी इच्छूकों के साक्षात्कार
![supadra-fartekar-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/08/supadra-fartekar-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – इस समय शिवसेना की युवा ईकाई युवा सेना के प्रमुख व राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के आदेश पर युवा सेना सचिव वरूण सरदेसाई समूचे राज्य का दौरा कर रहे है. वहीं अब युवा सेना के जरिये युवतियों को भी राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में प्रत्यक्ष काम करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 25 अगस्त को युवा सेना की कार्यकारिणी सदस्य सुप्रदा फातर्पेकर तथा सहसचिव रेणुका विचारे अमरावती पहुंच रही है. इन दोनों द्वारा 25 अगस्त की दोपहर 2 बजे से स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में युवा सेना के साथ जुडकर काम करने के इच्छुक युवतियों के साक्षात्कार लिये जायेंगे. जिसके बाद इससे संबंधित रिपोर्ट युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे व सचिव वरूण सरदेसाई के सामने रखी जायेगी और युवा सेना की युवती पदाधिकारी के नामों की घोषणा करते हुए शहर व जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए शिवसेना के महानगर प्रमुख व युवा सेना के जिला प्रमुख पराग गुडधे ने शहर सहित जिले की युवतियों से आगामी 25 अगस्त को सर्किट हाउस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.