मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में अल्पवयीन बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

  •  बच्चे की ऐवज में मांगा था बच्चे के चाचा का सिर

  •  आरोपी गिरफ्तार, समूचे शहर में खलबली

नागपुर/प्रतिनिधि दि.11 – एक अल्पवयीन बच्चे का अपहरण करने के साथ ही अपहरणकर्ता द्वारा बच्चे को छोडने की ऐवज में उसके चाचा का सिर मांगे जाने की सनसनीखेज घटना सामने आते ही नागपुर शहर के पुलिस महकमे में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया और अपहृत बच्चे को छुडाने हेतु समूचा पुलिस महकमा जैसे ही काम पर लगा, वैसे ही अपहरणकर्ता द्वारा उस निष्पाप बच्चे की निर्ममता से हत्या कर दी गई. बीती राज घटित इस घटना के उजागर होते ही समूचे नागपुर शहर में जबर्दस्त खलबली व्याप्त है. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एमआयडीसी पुलिस थाना परिसर में रहनेवाले राज पांडे नामक 16 वर्षीय बच्चे का संतोष साहू नामक आरोपी ने गुरूवार की शाम 6 बजे के आसपास अपहरण कर लिया. जिसके कुछ देर बाद संतोष साहू ने राज के अभिभावकों को फोन करते हुए बताया कि, तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया गया है और यदि अपने बेटे की सलामती चाहते हो तो राज के चाचा का सिर काटकर उसका फोटो मोबाईल पर भेजो. बच्चे के अपहरण और इस भयानक मांग के चलते राज के माता-पिता पूरी तरह से सन्न रह गये और उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी एमआयडीसी पुलिस को दी. अपहरणकर्ता द्वारा की गई मांग को सुनकर पुलिस भी एक बार के लिए चकरा गयी और तुरंत मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिसके बाद नागपुर का पुरा पुलिस महकमा अपहृत बच्चे और आरोपी की खोज में जुट गया. जांच के दौरान आरोपी संतोष साहू का लोकेशन वर्धा मार्ग पर दिखाई देने से वर्धा एवं चंद्रपुर जिले को भी अलर्ट किया गया. साथ ही वर्धा रोड के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद आरोपी संतोष साहू वर्धा मार्ग पर पुलिस के हाथ लगा. इस समय उसके कपडे और उसकी पूरी अवस्था को देखकर पुलिस भी एक बार के लिए घबरा गई और उसके साथ कडाई से पूछताछ करने पर उसने राज की हत्या करने की बात कबूल करते हुए पुलिस को घटनास्थल दिखाया. जिसके बाद पुलिस ने वंजारी कालेज परिसर में एक सुनसान स्थान पर राज पांडे का शव बरामद किया. घटनास्थल का पंचनामा करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया और अब आरोपी संतोष साहु से इस अपराध के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Back to top button